विराट कोहली से पहले इन भारतीय क्रिकेटर्स ने खेले हैं देश के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट

विराट कोहली भारत के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। विराट कोहली से पहले भारत के 11 क्रिकेटर्स ने देश के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट सचिन ने खेले हैं।

 

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेलने जा रहे हैं। विराट कोहली से पहले भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का कमाल 11 खिलाड़ियों ने किया है। विराट कोहली भारत की तरफ से 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनने जा रहे हैं।

100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनेंगे विराट कोहली

विराट कोहली से पहले 11 भारतीय खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट मैच खेलने का कमाल किया है और भारत के लिए सबसे पहले 100 टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज सुनील गावस्कर थे। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जिनके नाम पर 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकार्ड है। सचिन दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मामले में दूसरे नंबर पर 163 टेस्ट के साथ राहुल द्रविड़ मौजूद हैं जबकि 134 टेस्ट के साथ वीवीएस लक्ष्मण तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं विराट कोहली भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनने जा रहे हैं।

भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर- 200 मैच

राहुल द्रविड़- 163 मैच

वीवीएस लक्ष्मण- 134 मैच

अनिल कुंबले- 132 मैच

कपिल देव- 131 मैच

सुनील गावस्कर- 125 मैच

दिलीप वेंगसरकर- 116 मैच

सौरव गांगुली- 113 मैच

इशांत शर्मा- 105 मैच

हरभजन सिंह- 103 मैच

वीरेंद्र सहवाग- 103 मैच

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 99 टेस्ट मैचों में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं और इसमें उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *