ताजा जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में विलियमसन को कुल 51 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है। अब विलयमसन का कुल 883 अंक हो गया है। वह लाबुशेन से मजह 32 अंक पीछे हैं। लाबुशेन के कुल 915 हैं।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले केन विलियमसन को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है। विलियमसन टेस्ट बल्लेबाजी की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन काबिज हैं। विलियमसन ने इस सीरीज में छठा दोहरा शतक लगाया।
गौरतलब हो कि ताजा जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में विलियमसन को कुल 51 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है। अब विलयमसन का कुल 883 अंक हो गया है। वह लाबुशेन से मजह 32 अंक पीछे हैं। लाबुशेन के कुल 915 हैं। स्टीव स्मिथ (3), जो रूट (4), बाबर आजम (5) और ट्रैविस हेड (6) सभी एक स्थान नीचे खिसक गए हैं, जबकि श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (10वें) स्थान पर हैं। करुणारत्ने ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तीन अर्धशतक लगाए हैं।
ऋषभ पंत 9वें स्थान परबात की जाए भारतीय बल्लेबाजों की तो ऋषभ पंत 9वें स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वह 10वें स्थान से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली 13वें स्थान पर हैं।
बता करें कि जून में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। यह फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 2021 में न्यूजीलैंड ने विलियमसन की कप्तानी में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती था।