व्यापारी व दुकानदार को किसी के द्वारा सताया य प्रताड़ित किया जाता हैं तो वह उन्नाव आए उसकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।
आवाज — ए — लखनऊ (संवाददाता)- महेन्द्र कुमार
उन्नाव (हसनगंज) व्यापार मंडल संगठन के जिलाध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव का मोहान तिराहे पर मोहान के व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया उसके पश्चात बाबा विहारी दास मंदिर प्रांगण में पहुँच कर जिलाध्यक्ष ने सर्वप्रथम मोहान के व्यापारियों के साथ मिलकर बाबा विहारी दास मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना करके बैठक की शुरुवात की जिसमें श्रीवास्तव ने बताया कि 2023 में 50 वर्ष पूरे होने वाले हैं और यह सबसे पुराना संगठन है ब्यापार मंडल का उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यापारी व दुकानदार को किसी के द्वारा सताया य प्रताड़ित किया जाता हैं तो वह उन्नाव आए उसकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। दुकानदार भाइयों के बीच बैठक कर व्यापारी हित पर चर्चा की।
बैठक में दुकानदार लियाकत अली बक्सा वाले ने जिलाध्यक्ष से कहा जो भी मंडल मोहान अध्यक्ष बनाया जाए सभी दुकानदारों से पूछ कर बनाया जाए इस बात पर सैकड़ो व्यापारी दुकानदारों ने तालिया बजाकर सहमति जताई। वही मोहान में साप्ताहिक बंदी को लेकर जिलाध्यक्ष से चर्चा की गई।
इस अवसर पर व्यापार मंडल संगठन के जिला महामंत्री सुधीश कटियार, जिला कोषाध्यक्ष मुन्नू कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष बड़क्के कश्यप,चकलवंशी के मंडल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता, मनोज सोनी,हर्ष श्रीवास्तव, योगेंद्र यादव, तौसीफ अहमद, संतोष विश्वकर्मा, मोनू सिंह, राम धीरज यादव, मोहसिन कुरेशी, जितेंद्र कश्यप, महेश राठौर आदि सैकड़ों व्यापारी दुकानदार मौजूद रहे।