मामला धनघटा थाना क्षेत्र के भोतहा गांव का है। शादी से पहले ससुराल आए युवक का विरोध कर रहे पड़ोसियों ने उसे पीट दिया। घरवालों ने विरोध किया और युवती का भाई बीच-बचाव करने गया तो मनबढ़ों ने उसे भी पीट दिया।
संतकबीर नगर । संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना के भोतहा गांव में बुधवार को शादी से पहले ससुराल पहुंचे युवक को मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना में दो लोग घायल हुए। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैंसर बाजार में दाखिल कराया गया है। मुकामी पुलिस को सूचना दे दी गयी है।
विरोध करने पर युवती के भाई को भी पीटा
धनघटा थाने में दी गयी तहरीर में भातेहा गांव निवासी सुनीता पत्नी राजित राम ने यह उल्लेख किया है कि उनकी बेटी की शादी मुकुल नामक युवक से तय है। वह शादी के पहले बुधवार को उनके घर आए थे। पड़ोस के लोग शादी से पहले इस युवक के पहुंचने पर आपत्ति जता रहे थे। घर वालों ने इसका विरोध किया। इस पर इन लोगों ने युवक मुकुल को लाठी-डंडे से मारपीटकर लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव करने पर उनके बेटे को भी मारपीट कर घायल कर दिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है।
दो पासबुक पर चढ़ा दिया एक ही खाता नंबर
नाथनगर क्षेत्र के महुली स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा में पासबुक जारी करने में लापरवाही बरती गई है। बैंक कर्मियों ने एक ही खाता नंबर पर दो लोगों के नाम से पासबुक जारी कर दिया है। महुली कस्बा निवासी मोमिना खातून पुत्री करीम का खाता नंबर व गांव की ही दूसरी मोमिना खातून के पासबुक में एक ही खाता नंबर दर्ज कर दिया गया है। पिछले दिनों गलत तरीके से 26 हजार रुपये निकल गए।
जानकारी होने पर बैंक प्रबंधक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दूसरे मोमिना से पैसा वापस करा कर असल खाताधारक को उसके खाते में पैसे भेजा। बैंक प्रबंधक से कई खाताधारकों ने कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत किया है। शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार का कहना है गलती से एक ही नंबर दो पासबुक पर चढ़ गया। इसे ठीक करा दिया गया है।