शेयर बाजार फिर नुकसान के साथ बंद, विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने डुबोया ट्रेंड

बजाज फिनसर्व 5.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ सेंसेक्स पैक में शीर्ष स्थान पर था। इसके बाद टेक महिंद्रा टाटा स्टील भारती एयरटेल एलएंडटी इंडसइंड बैंक बजाज फाइनेंस और इंफोसिस थे। एचयूएल मारुति एचडीएफसी और टीसीएस 2.68 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ लाभ में रहे।

 

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। श्विक बाजारों में व्यापक बिकवाली के बीच बजाज फिनसर्व, एलएंडटी और इंफोसिस में कमजोरी से इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स शुक्रवार को 427 अंक लुढ़क गया। लगातार विदेशी फंडों के बिकवाल बनने का असर शेयर बाजारों पर पड़ा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 427.44 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,037.18 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 139.85 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,617.15 पर बंद हुआ।

बजाज फिनसर्व 5.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ सेंसेक्स पैक में शीर्ष स्थान पर था। इसके बाद टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस थे। एचयूएल, मारुति, एचडीएफसी और टीसीएस 2.68 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ लाभ में रहे। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बिकवाल थे। उन्होंने गुरुवार को 4,679.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

LKP सिक्‍योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि इस सप्ताह सूचकांक में 4% की कटौती देखी गई क्योंकि FPI ने लार्ज-कैप और उच्च गुणवत्ता वाले मिड-कैप में मुनाफावसूली की। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच तेल और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों में नरमी के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था ने निवेशकों को सतर्क रखा। एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स आज रिलायंस की बड़ी कमाई के दिन लाल निशान पर बंद हुए, जिससे इंडेक्स को दोपहर के कारोबार में दिन के नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली।

इससे पहले शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 6,80,441 करोड़ रुपये घट गयी। वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख और घरेलू धारणा कमजोर होने से शेयर बाजारों में गिरावट बनी हुई है।

बीएसई सेंसेक्स में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 60,000 अंक के नीचे बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट के बीच आईटी, ऊर्जा और वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली के साथ बाजार नीचे आया। पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 1,844.29 अंक नीचे आ चुका है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण तीन दिन में 6,80,441 करोड़ रुपये घटकर 2,73,21,996.71 करोड़ रुपये पर आ गया। इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को रिकॉर्ड 2,80,02,437.71 करोड़ रुपये पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *