श्रावस्ती में ब्‍लॉक प्रमुख पद पर भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय, सपाई करते रहे विरोध प्रदर्शन

श्रावस्ती में गुरुवार को सभी ब्लाकों में सिर्फ भाजपा के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र जमा हुआ। शांति व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। डीएम एसपी व एएसपी भी भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहे।

 

श्रावस्ती, : दो दिनों तक चले राजनैतिक ड्रामा के बाद आखिरकार ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। गुरुवार को सभी ब्लाकों में सिर्फ भाजपा के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र जमा हुआ। शांति व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। डीएम, एसपी व एएसपी भी भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहे।

इकौना ब्लाक में सपाइयों के विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा समर्थित उम्मीदवार श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय की पत्नी मिथिलेश पांडेय मजबूत सुरक्षा घेरे के बीच ब्लाक पहुंची। इनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कैराती भी मौजूद रहे। नामांकन पत्र जमा होने के बाद वे समर्थकों की भीड़ के साथ अपने आवास पर पहुंची। दोपहर तीन बजे तक किसी अन्य प्रत्याशी का नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ। इसके साथ ही निवर्तमान ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से लाद कर खुशी व्यक्त की। जमुनहा ब्लाक में पूर्व मंत्री व बहराइच की विधायक अनुपमा जायसवाल के पुत्र शिवम जायसवाल दोपहर करीब दो बजे पहुंचे। अपने बाबा नंदकिशोर जायसवाल के साथ ब्लाक कार्यालय पहुंच कर उन्होंने अपना नामांकन कराया। यहां भी एक मात्र नामांकन होने से भाजपा उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन तय है। गिलौला ब्लाक में श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कैराती के साथ भाजपा उम्मीदवार पूजा देवी अपने प्रस्तावक पूर्णिमा सिंह व अनुमोदक प्रवेश कुमार को लेकर ब्लाक कार्यालय पहुंची। दो सेट में इनका नामांकन पत्र जमा हुआ। यहां से भी कोई और नामांकन नहीं हो पाया।

सिरसिया में भाजपा महामंत्री रमन सिंह, पूर्व महामंत्री रणवीर सिंह के साथ भाजपा समर्थित उम्मीदवार अमित सिंह ने दोपहर बाद नामांकन पत्र जमा किया। हरिहरपुररानी ब्लाक में पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष सत्या के साथ भाजपा उम्मीदवार शकुंतला देवी ने कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन कराया। पांच ब्लाकों में प्रमुख पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय होने के बाद जश्न का दौर शुरू हो गया। कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मिठाई बांट कर खुशियां साझा की। डीएम टीके शिबु, एसपी अरविंद कुमार मौर्य, एडीएम योगानंद पांडेय व एएसपी बीसी दूबे भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *