वेब्ले स्काट बढ़ाएगी रिवाल्वर की उत्पादन क्षमता। हरदोई के संडीला स्थित फैक्ट्री में अभी तक प्रति माह तैयार होती हैं 175 से 200 रिवाल्वर। मांग को देखते हुए कंपनी ने अब 400 रिवाल्वर प्रतिमाह तैयार करने का लक्ष्य रखा है।
हरदोई । हथियारों और सुरक्षा उपकरणों में आत्म निर्भर बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों में हरदोई के संडीला में बनी पहली स्वदेशी वेब्ले स्काट रिवाल्वर धूम मचाए है। रिवाल्वर की मांग पूरी करने के लिए कंपनी उत्पादन बढ़ाने जा रही है, जिसके लिए मशीनें आ गईं हैं। इंग्लैंड के इंजीनियर भ्रमण भी कर गए हैं। कंपनी के निदेशक का कहना है कि 400 रिवाल्वर प्रति माह के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
औद्योगिक क्षेत्र संडीला में मेक इन इंडिया के तहत इंग्लैंड की मशहूर कंपनी वेब्ले स्काट ने कानपुर-लखनऊ की आर्म्स कंपनी स्याल ग्रुप के साथ रिवाल्वर तैयार कर रही है। इसकी बिक्री तो अक्टूबर 2021 से शुरू हुई थी, लेकिन बुकिंग काफी पहले से हो चुकीं थी और यही कारण रहा कि रिवाल्वर बाजार में आते ही धूम सी मच गई और कंपनी मांग नहीं पूरी कर पा रही है।
कंपनी के निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह स्याल ने बताया कि प्रदेश में लखनऊ व कानपुर के साथ ही अन्य प्रांतों में 12 आर्म्स सप्लायर रिवाल्वर की बिक्री कर रहे हैं। पूरे देश में से करीब चार हजार रिवाल्वर की बुकिंग हो चुकी है, जिस हिसाब से बुकिंग हैं उसके अनुसार रिवाल्वर नहीं बन पा रही हैं, उसी को देखते हुए कंपनी रिवाल्वर का उत्पादन बढ़ाने जा रही है। अभी तक प्रति माह 175 से 200 रिवाल्वर तैयार होती थीं, लेकिन उन्हें 400 तक ले जाने का लक्ष्य है, इसके लिए मशीन आ चुकी हैं और मेन पावर भी बढ़ाया गया है।
निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह स्याल के अनुसार पिछले महीने ही इंग्लैंड से इंजीनियर भी कंपनी का भ्रमण कर दिशा निर्देश दे गए हैं और उन पर काम भी चल रहा है। वैसे तो दो माह में ही उत्पादन क्षमता बढ़ाकर एक साल के अंदर बुकिंग की वेटिंग खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है और उसी पर काम भी हो रहा है।