संडीला में राजा सालिहिया पासी के नाम से स्थापित हटाई गई मूर्ति।

पासी एका मोर्चा के घटक दलों ने लिखित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर चुके हैं साथ ही आज पासी समाज पासी एका मोर्चा ने एसडीएम समक्ष ज्ञापन सौंपा साथ में मांग की सड़क चौड़ी करण के नाम पर हटाई गई स्थापित मूर्ति की पुनः स्थापना पर सही नाम राजा सलिहिया पासी के नाम से किया जाए इतिहास में राजा सलिहिया पासी ने संडीला को बसाया था।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता 

संडीला (हरदोई)- पासी समाज के कई संगठनों ने पासी एका मोर्चा के बैनर तले दिया एसडीएम को ज्ञापन, संडीला हरदोई संडीला आए लखनऊ सहित तमाम जिलों से पासी समाज के कई संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों द्वारा पासी एका मोर्चा के बैनर तले पासी समाज ने खोला मोर्चा और कहा लगभग 20 वर्ष से पहले स्थापित संडीला निर्माता राजा सलिहिया पासी की मूर्ति गलत नाम महाराज सालिया सिंह अर्कवंशी के नाम से अर्कवंशी समाज के लोगों द्वारा मूर्ति की स्थापना गलत तरीके से कर दी गई थी जबकि इतिहास में राजा सलिहिया पासी ने संडीला को बसाया था यह अवध गजेटियर वॉल्यूम 2 के पेज नंबर 427 पर एवं इतिहास के विभिन्न प्रष्टो पर दर्ज है पासी समाज के लोग 2006 एवं 2007 में भी कर चुके हैं धरना प्रदर्शन एवं विरोध इस प्रकरण की शिकायत पासी एका मोर्चा के घटक दलों ने लिखित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर चुके हैं साथ ही आज पासी समाज पासी एका मोर्चा ने एसडीएम समक्ष ज्ञापन सौंपा साथ में मांग की सड़क चौड़ी करण के नाम पर हटाई गई स्थापित मूर्ति की पुनः स्थापना पर सही नाम राजा सलिहिया पासी के नाम से किया जाए पासी एका मोर्चा में शामिल होने वाले राष्ट्रीय संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहे, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पासी वा राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पासी , अनोद रावत ,अनुज पासी ,कुंवर प्रताप रावत, देशराज पासी ,गायक आनंद राज, रामबाबू पासी, रामबाबू पासी चेतराम पासी ,लाखन सिंह रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि पासी , उपस्थित रहें,संडीला टीम मंडल अध्यक्ष विकास रावत जिला अध्यक्ष, अनुज पासी, प्रदेश मीडिया प्रभारी कौशल पासवान, प्रदेश मीडिया प्रभारी दिनेश रावत ,अशोक पासी, सत्यपाल पासी, रोहित पासी, सन्तोष पासी, प्रमोद पासी, अनिल पासी , ठाकुर प्रसाद बीडीसी, अशोक कुमार, आशीष पासी , रामकिशन पासी , और हजारों की संख्या में लोग मौजुद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *