संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी द्वारा तमकुही राज तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस की की गई अध्यक्षता

कुल प्राप्त 141 शिकायतों में 05 का हुआ निस्तारण

शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु डीएम ने दिए निर्देश

स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों का डी0एम0/एस0पी0 ने किया निरीक्षण

 

कुशीनगर ; [  भगवन्त यादव ] संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज तहसील तमकुहीराज सभागार में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस संपन्न हुआ। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल भी मौजूद थे। सभागार में फरियादियों ने अपनी अपनी फरियादें विभिन्न अधिकारियों के समक्ष रखें। जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस क्रम में आवास की समस्या, राशन कार्ड नहीं बनने की समस्या, पट्टे की भूमि की समस्या, भूमि पर कब्जा, पेय जल, बाढ़ खंड, गन्ना भुगतान में देरी इत्यादि समस्याएं सामने आयी। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं का ससमय, गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण किया जाए।

 

इस क्रम में आज कुल प्राप्त शिकायत 141 में 05 निस्तारित किए गए, जबकि 136 अवशेष रह गए। इनमें राजस्व विभाग से प्राप्त 67 शिकायतों में 05 का निस्तारण किया गया, जबकि 62 शेष रहे, पुलिस विभाग से 28, विकास विभाग से 12 व अन्य विभागों से 34 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण नहीं हो सका। सभी लंबित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया। इस पहले तमकुही राज तहसील परिसर में प्रगति स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया। इस समूह द्वारा विभिन्न प्रकार की वस्तुएं यथा फिनायल, वाटर बोतल, खाद्य सामग्री, झाड़ू आदि के स्टाल लगाए गए थे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, उप जिलाधिकारी व्यास नारायण, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार व सभी संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *