पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की उनकी धीमी पारी के लिए आलोचना की जा रही है। वहीं बाबर के बचाव में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल उतर आए हैं। सईद अजमल ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खेले गए दूसरे वनडे में कीवी टीम ने जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 79 रन से हारा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की उनकी धीमी पारी के लिए आलोचना की जा रही है। वहीं, बाबर के बचाव में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल उतर आए हैं।
पाकिस्तान न्यूज चैनल 24 न्यूज एचडी से बात करते हुए कहा, “अगर बाबर आजम स्वार्थी है, तो हमें टीम में ऐसे दो से तीन अतिरिक्त खिलाड़ियों की जरूरत है। बाबर आजम एक अच्छा खिलाड़ी है और उसके खेल के किसी भी नकारात्मक पहलू को सुधारा जा सकता है।”
दूसरे वनडे मैच में बाबर ने की थी धीमी बल्लेबाजीगौरतलब हो कि 11 जनवरी को खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान 182 रन पर ऑल आउट हो गया था। केवल कप्तान बाबर आजम ने टीम के लिए संघर्ष किया। उन्होंने 114 गेंद का सामना करते हुए 79 रन बनाए।