पाली थाना क्षेत्र के दौलतियारपुर में हुई थी घटना – दो अन्य की तलाश कर रही पुलिस,
हरदोई : खेत में भैंस घुस जाने के विवाद में शनिवार को हुए खूनी खेल में पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद की है। पुलिस दो अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
एएसपी पश्चिमी कपिल देव ने बताया कि शनिवार को पाली थाना क्षेत्र के दौलतियापुर पुरानी रंजिश में खेत में भैंस जाने को लेकर विवाद हो गया था और फायरिग हुई थी, जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई थी। वहीं मां-बेटा सहित चार लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने भतीजे रिषीपाल की तहरीर पर पांच लोगों पर एफआइआर दर्ज की थी। पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में लगी हुई थी। बुधवार को पुलिस टीम ने भखनी रोड पर नहर कोठी से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जबर सिंह, रामऔतार और उधन सिंह बताया है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद की है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।
करंट लगने से किशोरी की मौत
हरदोई : देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बढ़ईयनपुरवा निवासी वसुंधरा घर के बाहर बुधवार दोपहर खेल रही थी। गांव के बंगाली शर्मा के घर के बाहर लगे पोल में करंट आ रहा था, पोल की चपेट में आने से उसे करंट लग गया। देखते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे किसी तरह पोल से दूर हटाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद स्वजन में चीख पुकार मच गई। उन्होंने बताया कि वसुंधरा तीन भाई और दो बहनों में बड़ी थी।