सपा ने बुधवार को गाजियाबाद के महापौर प्रत्याशी में फेरबदल किया है। सपा नेता पीएन गर्ग की पत्नी नीलम गर्ग जगह अब समाजसेवी और बसपा में रह चुके सिकन्दर यादव की पत्नी पूनम को प्रत्याशी बनाकर चुनाव के मैदान में उतारा है।
गाजियाबाद, निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन चल रहे हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी ने आज बुधवार को गाजियाबाद के महापौर प्रत्याशी में फेरबदल कर दिया है। सपा नेता पीएन गर्ग की पत्नी नीलम गर्ग जगह अब समाजसेवी और बसपा में रह चुके सिकन्दर यादव की पत्नी पूनम को प्रत्याशी बनाकर चुनाव के मैदान में उतारा है। जबकि तीन दिन पहले पूनम को प्रत्याशी घोषित किया गया था, मंगलवार को उन्हें सपा ने चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया था। टिकट कटने से पूनम को झटका लगा है।
सिकन्दर यादव 2012 में गाजियाबाद से महापौर प्रत्याशी रह चुके हैं, उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। 22 हजार वोट उस वक्त उनको प्राप्त हुए थे, जबकि इससे भी कम वोट के अंतर से सपा प्रत्याशी सुधन रावत को 2012 में बीजेपी प्रत्याशी से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सपा को उम्मीद है कि नीलम से भी मजबूत प्रत्याशी पूनम होंगी, इस वजह से अब नीलम का टिकट काटकर पूनम को प्रत्याशी बनाया है।
केके शुक्ला को टिकट मिलने पर हो गए थे खफासिकन्दर यादव पिछले 8-10 साल से बसपा से जुड़े रहे, उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद शहर सीट से टिकट की मांग बसपा सुप्रीमो से की थी, लेकिन इस सीट पर बसपा ने केके शुक्ला को प्रत्याशी बनाया था, जिस कारण सिकन्दर यादव खफा हो गए थे, इसके बाद उन्होंने खुद को बसपा से अलग कर लिया था।