सपा MLA इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से कड़ी सुरक्षा में पेशी के ल‍िए लाया गया कानपुर कोर्ट

सपा व‍िधायक इरफान सोलंकी को आज भारी सुरक्षा के साथ कानपुर कोर्ट में पेश क‍िया गया। बता दें क‍ि इरफान पर आगजनी स‍ह‍ित कई मामलों में मुकदमा दर्ज है। वहीं विधवा के प्लाट पर कब्जे की कोशिश और आगजनी के जिस मामले में सपा विधायक इरफान साेलंकी जेल में हैं उसमें आने वाले दिनों में उसकी मुश्किलें कम होने की जगह और बढ़े सकती है।

 

कानपुर, सपा विधायक इरफान सोलंकी को कड़ी सुरक्षा में महाराजगंज से लाया गया। सपा विधायक के खिलाफ आगजनी समेत कई मुकदमे चल रहे हैं। विधायक के भाई रिजवान सोलंकी समय चार अन्य आरोपितों को कानपुर जिला कानपुर जिला जेल से पेशी पर लाया गया है।

क्‍या है आगजनी का मामला

जाजमऊ निवासी विधवा नजीर फातिमा के प्लाट पर कब्जे और आगजनी का यह मामला सात सितंबर 2022 का है। नजीर ने इस प्रकरण में सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान सोलंकी सहित 20 से ज्यादा अज्ञात लोगों को आरोपित बनाते हुए आठ सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में इस प्रकरण में पुलिस की जांच में शौकत अली, पूर्व पार्षद मुरसलीन उर्फ भोलू, मोहम्मद शरीफ, इजराइल आटे वाला, अज्जन, अनूप यादव समेत इस अन्य नाम प्रकाश में आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *