घर में रखी खाने-पीने की चीजों के लिए कमरे में गया जिसपर मृतक शुभम के पैर में जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसे सांप के दो दांतों के निसान से खून बहता दिखा परिजनों ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए , जहां डाक्टरों ने शुभम को मृतक घोषित कर दिया।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव – संवाददाता
हसनगंज ( उन्नाव ) – जहरीले सांप के काटने से एक और बूढ़े मां-बाप का छिन/टूट गया बुढ़ापे का सहारा के सांप के काटने 23 वर्षीय युवक की हुई मौत, अचानक युवक की मौत होने से गांव में छाया मातम।
ग्राम पंचायत बीबीपुर निवासी राजेंद्र से मिली जानकारी अनुसार शुभम (23) पुत्र राजेन्द्र दोपहर के बाद लगभग 4 बजे कहीं बाहर से घर आया खाने-पीने की चीजों के लिए कमरे में गया जिसपर मृतक के पैर में जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसे सांप के दो दांतों के निसान से खून बहता दिखा परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए जिससे डाक्टरों ने सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जिसपर परिजनों ने फिर मृतक शुभम को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में भर्ती कराया जिसपर डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। मृतक शुभम अविवाहित था एवं दो बहनें थीं , क्रान्ती बड़ी व मनीषा छोटी बहनें थीं जो विवाहित है। माता फूलदुलारी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ल से जानकारी करने पर बताया कि परिजनों की तहरीर हमें मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी, खबर लिखने तक।