सांसद साध्वी निरंजन ज्योति का गिरने से टूटा हाथ, बाेली- कई बार संभालने का किया था प्रयास

इटावा के मेला ग्राउंड में सपा संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम-संस्कार के लिए आई फतेहपुर सांसद साध्वी निरंजन ज्योति धक्का-मुक्की के बीच गिर गई। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान डाक्टरों ने सीटी स्कैन में फ्रेक्चर बताया है।

 

इटावा, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ ; सपा संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर को पैतृक ग्राम सैफई में आवास से मेला ग्राउंड पर लाया गया, जहां लोगों ने अंतिम दर्शन करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इसी दौरान फतेहपुर सांसद साध्वी निरंजन ज्योति अंत्येष्टि स्थल पर धक्का-मुक्की के दौरान गिर गई। जिससे उनका हाथ टूट गया हैं।

दोपहर बाद करीब तीन बजे पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि स्थल पर लाया गया और अखिलेश ने मुखाग्नि दी तो मौजूद लोगों ने नम आंखों से नेताजी को अंतिम विदाई दी। जब तक सूरज चांद रहेगा नेताजी का नाम रहेगा के नारे गूंजते रहे।

यहां पर अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी, यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत प्रमुख दलों के नेता मौजूद रहे।

सैफई महोत्सव पंडाल में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए देश के अनेक राजनेता और हजारों की संख्या में समर्थक जुटे थे, इनमें फतेहपुर से भाजपा सांसद फायर ब्रांड नेता साध्वी निरंजन ज्योति भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंची थीं।

जैसे ही वह श्रद्धांजलि देने के लिए अंत्येष्टि स्थल की तरफ बढ़ी, अचानक भीड़ का धक्का लगने से वह बांए हाथ की कोहनी के बल गिर गईं। इससे उनकी कोहनी में दर्द सहन न होने पर जिला मुख्यालय स्थित डा. आंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। यहां सीटी स्कैन की रिपोर्ट में फ्रेक्चर पाया गया।

 

इस मौके पर सीएमएस पुरुष डा. एमएम आर्या की मौजूदगी में डाक्टर ने हाथ में प्लास्टर चढ़ाया। साध्वी ने बताया कि भीड़ की धक्का-मुक्की में उन्होंने खुद को संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन आखिरकर कोहनी के बल गिर ही पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *