सात फेरों से पहले गांव के विकास की बात, मंडप के नीचे ली शपथ,

मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत अकबरपुर बेनीगंज में निवर्तमान ग्राम प्रधान पूनमलता अपने बेटे विशाल शुभम् को दूल्हे के रूप में तैयार किया और सात फेरों से पहले गांव के विकास की शपथ लेने को कहा।

 

लखनऊ, निगोहां के अकबरपुर गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विशाल शुभम (28) की शादी 25 मई को पहले से ही तय थी और सरकार का इसी दिन शपथ ग्रहण कराने का निर्णय भी हो गया। लिहाजा शुभम ने पहले गांव की विकास की शपथ ली और फिर जिंदगी की नई पारी की शुरूआत करने की तैयारियों में जुट गये। वही, इससे पूर्व शुभम की मां पूनमलता अभी तक गांव निवर्तमान प्रधान थी, जो बेटे की शपथ लेने के साथ ही पूर्व प्रधान हो गयीं। वही, करीब एक दशक पूर्व सबसे पहले शुभम के पिता विनोद कुमार भी ग्राम पंचायत का चुनाव लड़े थे किंतु उन्हे सफलता नही मिली थी।

मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत अकबरपुर बेनीगंज में निवर्तमान ग्राम प्रधान पूनमलता अपने बेटे विशाल शुभम को दूल्हे के रूप में तैयार किया और सात फेरों से पहले गांव के विकास की शपथ लेने को कहा। जिस पर शुभम ने मंडप के नीचे ही दूल्हे की पोशाक पहनकर आनलाइन शपथ ली। शायद ही कभी देखने को मिला हो कि निवर्तमान प्रधान पूर्व प्रधान को कोई सलाह मशविरा देता हो किंतु मंडप के नीचे एक मां जो निवर्तमान प्रधान थी और अपने वर्तमान प्रधान बेटे को गांव की राजनीति को समझा बुझा रही थी।

बेटे की शपथ लेने के साथ ही मां पूनमलता निवर्तमान प्रधान से पूर्व प्रधान हो गयी। वही, पूरे परिवार के पूरे लोग दोहरी खुशी से काफी खुश दिखे। पूर्व में रहे प्रधान पद के प्रत्याशी और वर्तमान प्रधान विशाल शुभम के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उनकी जिंदगी में यह सबसे खुशी का मौका रहा कि बेटे ने शादी के दिन ही गांव के विकास करने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *