साप्‍ताहिक कोरोना कर्फ्यू के बाद सब्जियों की बिक्री में तेजी, दाम स्थिर,

मुंडेरा फल एवं सब्जी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि साप्ताहिक बंदी समाप्त होने के कारण सोमवार को सब्जियों की बिक्री में तेजी रही। भोर से ही दुकानदारों और ग्राहकों की काफी भीड़ रही।

 

प्रयागराज, पिछले दो दिनों की साप्ताहिक बंदी खत्म हुई तो सोमवार को मुंडेरा मंडी में सब्जियों की बिक्री में तेजी आई। बिक्री में उछाल के कारण किसानों और थोक व्यापारियों के चेहरे भी खिले रहे, क्योंकि शनिवार और रविवार को बिक्री में गिरावट होने से हरी सब्जियां खराब होने से किसानों और थोक व्यापारियों को नुकसान हुआ था। हालांकि सब्जियों की कीमतों में खास गिरावट अथवा बढ़ोतरी नहीं हुई।

आज सब्जियों का थोक रेट

रविवार की तरह ही सोमवार को भी सब्जियों के रेट स्थिर रहे। परवल का थोक रेट 18 से 20 रुपये किलो, भिंडी की कीमत 15 से 16 रुपये किलो, अरबी 14 से 15 रुपये किलो बिका। वहीं पत्ता गोभी 12 से 13 रुपये पीस में बिका। खीरा 10 से 12 रुपये, लौकी 20 रुपये, करेला 14 से 15 रुपये, टमाटर का रेट 20 रुपये किलो रहा। जी-4  आलू 10 से 11 रुपये किलो, प्याज 20 से 25 रुपये किलो और बैगन 15 से 16 रुपये किलो में बिका।

सब्जियों का फुटकर दाम

फुटकर में परवल 50 से 60 रुपये किलो, भिंडी 30 रुपये किलो, करैला 30 से 40 किलो, अरबी 40 किलो रहा। पत्ता गोभी 25 से 30 रुपये प्रति पीस में बिका। वहीं टमाटर का फुटकर दाम 30 से 40 रुपये किलो, आलू 20 और प्याज 40 रुपये किलो है। मुंडेरा फल एवं सब्जी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि साप्ताहिक बंदी समाप्त होने के कारण सोमवार को सब्जियों की बिक्री में तेजी रही। भोर से ही दुकानदारों और ग्राहकों की काफी भीड़ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *