सार्वजनिक स्थलों से कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्रामीण हुवे एक जुट सरकार से लगाई गुहार

योगी सरकार में एक ओर बिल्डोजर की जगह जगह चर्चा हो रही वही सार्वजनिक स्थलों को खाली कराने के लिए गांव वालों ने लगाई गुहार

 

उन्नाव- [ महेंद्र कुमार सवांददाता ] तहसील व ब्लाक हसनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी के मूल निवासी हैं राजपाल सिंह पुत्र लेखराम सिंह ग्राम पंचायत सदस्य(पंच) अवैध कब्जा हटाने की कर रहे मांग मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने अंबेडकर पार्क जैसे सार्वजनिक स्थल पर कब्जा किया हुआ है जो कि सभी लोगो को पता है कि सार्वजनिक स्थल जैसे अंबेडकर पार्क व चारागाह आदि स्थलों का पट्टा व कब्जा नहीं किया जा सकता है शासन की मंशा के अनुसार कभी भी खाली करना पड़ सकता है,

इस विषय में 14 अप्रैल 2022 को “164 विधानसभा मोहान विधायक माननीय बृजेश रावत जी” ने भी ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य इंद्रमोहन को अवगत कराते हुए कहा था कि कब्जा हटाने व अंबेडकर पार्क की बाउंड्री वाल व बरात घर बनवाने का निर्देश दिया था जिस पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया है शिकायतकर्ता के द्वारा नाम उल्लेखित हैं जो अंबेडकर पार्क पर कब्जा कर रखा है जो निम्न है जयकरन, दर्शन, भैयालाल, गेंदेलाल, रमेश, आदि लोगों ने अंबेडकर पार्क पर कब्जा कर रखा है यह सत्य है या असत्य इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी से जांच करके व चिन्हित करके कब्जा मुक्त कराने की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *