कांप्लेक्स परिसर के बीच का पिलर टूटा और दोनों तरफ का हिस्सा गिरा मलबा हटाते समय दिख रहा था कि बीच का दबा हुआ है। अधिकारी भी निर्माण की गुणवत्ता पर संदेह कर रहे हैं। अभी तक आठ मौत व 28 घायल की ही सूचना है। डीएम सूर्यपाल गंगवार व एडीएम आदि एलडीए और नगर निगम की टीम से अपडेट लेते रहे।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन मंजिला कांप्लेक्स हादसे में घायल का हाल जानने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे, मरीजों से मिलकर कैसे घटना हुई और यहां इलाज सही मिल रहा है जैसे सवाल पूछे। दो कमरों में भर्ती 11 मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का निर्देश दिया। एक घायल के सिर में गंभीर चोट है उसे मेडिकल कालेज भेजा जाएगा। निदेशक स्वास्थ्य सुरेश कुमार ने बताया कि अन्य घायलों की स्थिति में सुधार होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कांप्लेक्स के सामने व बगल में भरा रहा था पानी
कांप्लेक्स गिरने के समय बारिश हो रही थी, सामने व बगल में खूब पानी भरा हुआ था। बगल के मकान में जलजमाव की समस्या लंबे समय से रही है। पानी निकालने के लिए टुल्लू का उपयोग करना पड़ता रहा है।