महमूदाबाद में चोरों ने इंडिया वन कंपनी के एटीएम (आटोमेटेड टेलर मशीन) को चुराने की कोशिश की। ईंट-पत्थर से एटीएम को तोड़ दिया और इस दौरान चोरों ने सीसी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सायरन बजने पर जागे पड़ोसियों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी।
सीतापुर । महमूदाबाद में चोरों ने इंडिया वन कंपनी के एटीएम (आटोमेटेड टेलर मशीन) को चुराने की कोशिश की। ईंट-पत्थर से एटीएम को तोड़ दिया और इस दौरान चोरों ने सीसी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सायरन बजने पर जागे पड़ोसियों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी।
बेहटा-छावनी वार्ड को जाने वाली सड़क पर विश्राम राव भार्गव की दुकान में इंडिया वन कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। मंगलवार की देर रात चोरों ने एटीएम को चुराने का प्रयास किया। ईंट-पत्थर से एटीएम के ऊपरी हिस्से को तोड़ डाला। सुरक्षा के लिए लगे सीसी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया। एटीएम तोड़ते समय सायरन बजना शुरू हो गया। सायरन की आवाज गूंजी तोे पास-पड़ोसी भी जग गए।
हलचल देख एटीएम तोड़ रहे चोर मौके से फरार हो गए। पास-पड़ोसियों ने वारदात की जानकारी तुरंंत स्थानीय पुलिस को दी। कोतवाल विजयेंद्र सिंह आनन-फानन में घटना स्थल पहुंचे। पुलिस, रास्ते व अन्य स्थानों पर लगे सीसी कैमरों को खंगाल रही है।
वारदात से भय का माहौल : एटीएम चोरी के प्रयास का पता चला तो बुधवार की सुबह लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। वारदात से लोगों में भय का माहौल है। इससे पुलिस की कार्यशैली भी चर्चा में है।
एटीएम में ईंट-पत्थर पड़े मिले हैं। ईंट-पत्थरों से ही एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले पेशेवर बदमाश नहीं, अराजक तत्व भी हो सकते हैं। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। साक्ष्य संकलन के साथ राजफाश का प्रयास हो रहा है। – विजयेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक, महमूदाबाद