सीतापुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनका एकाउंट खाली कर देते थे। गिरोह में प्रतापगढ़ के चार आरोपित शामिल हैं। आरोपित मुंबई में रहते हैं और ठगी के लिए सीतापुर और आसपास के जिलों को निशाना बनाते थे।
सीतापुर, सावधान, आपके एटीएम कार्ड पर ठगों की नजर है। यह ठग एटीएम कार्ड बदलकर आपके खाते को खाली कर देंगे। एटीएम कार्ड बदलकर, खाताधारकों के खाते से रकम उड़ाने वाले चार अभियुक्त मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने इन अभियुक्तों को कैंची पुल के पास से गिरफ्तार किया है। तीन अभियुक्त मौजूदा समय में मुंबई में रहते हैं और सीतापुर व आसपास जिले में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।
एएसपी उत्तरी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि अभियुक्त अब्दुल कलाम पुत्र कमालुद्दीन निवासी तितौली थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़, ओमप्रकाश पुत्र मनीराम लालगंज-प्रतापगढ़, साकिर अली पुत्र लियाकत छुलईपुर-प्रतापगढ़ व सैयद उर्फ सज्जाद पुत्र कमालुद्दीन तितौली जिला प्रतापगढ़ को पकड़ा गया है। साकिर, अब्दुल कलाम व सैयद उर्फ सज्जाद वर्तमान में मुंबई में रहते हैं। यह, अभियुक्त एटीएम आए खाताधारकों का एटीएम बदलकर या चोरी कर उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे। पुलिस को वांछित अभियुक्त दिलशाद व आलोक की तलाश है।
इस तरह खाते से गायब करते थे रकम
अभियुक्त किसी एटीएम के पास खड़े होते थे। रुपये निकालने आए एटीएम कार्डधारक का पिन देख लेते। बाद में किसी बहाने से उनका एटीएम कार्ड लेकर उसे बदल देते थे। खाताधारक के एटीएम से खरीदारी भी करते थे।
अभियुक्तों के पास बरामद हुआ यह सामान
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से अलग-अलग बैंकों के 35 एटीएम कार्ड व 45 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। दो नंबर प्लेट, एक कार और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए।
अभियुक्तों को दबोचने में शामिल पुलिस टीम
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने वाले अभियुक्तों को दबोचने में साइबर सेल प्रभारी अजय रावत, आरक्षी रोहित कुमार, भूपेंद्र राणा व भूपेंद्र चौधरी शामिल रहे। इसके अलावा एसआइ दिनेश तिवारी, प्रदीप दुबे, आरक्षी अजय कुमार, गौरव राठी व आरक्षी राजू भी टीम में थे।