सीतापुर में वीआइपी वाहनों के काफिला को साइड देने में गड्ढ़े में पलटा ई-रिक्शा,

इस ई रिकशा में रिक्शा में ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे। जिनको चोट तो लगी ही इनके कपड़े भी काफी गंदे हो गए। जिनको चोट लगी है उनमें एक महिला और उसका एक छोटा बच्चा भी शामिल है।

 

सीतापुर, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ : प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण सड़कों के गड्ढ़े भी छोटे तालाब में बदल गए हैं। इसी कारण यातायात भी काफी प्रभावित होता है, लेकिन वीआईपी के काफिला में बड़े वाहन को पास देने के चक्कर में छोटे वाहन इन गड्ढा रूपी सड़क में अब तो पलट भी जा रहे हैं।

फर्राटा भरते निकल गए वाहन

ताजा प्रकरण लखनऊ से सटे सीतापुर जिले का है। जहां पर मंगलवार को डीएम और एसपी के वाहनों को पास देने के चक्कर में ई-रिक्शा को चालक के किनारे करते ही पानी भरी गड्ढा रूपी सड़क में पलट गया।

डीएम और एसपी के वाहन के काफिले के कारण भले ही ई-रिक्शा पलट गया और उसमें बैठे बच्चे सहित कई लोग चोटिल हो गए, लेकिन ना तो साहब और ना ही उनके मातहत गाड़ी को रोक सके। इनके वाहन फर्राटा भरते निकल गए और कोई नीचे तक नहीं उतरा।

इस ई रिकशा में रिक्शा में ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे। जिनको चोट तो लगी ही, इनके कपड़े भी काफी गंदे हो गए। जिनको चोट लगी है, उनमें एक महिला और उसका एक छोटा बच्चा भी शामिल है।

वीआइपी वाहन को पास देने के प्रयास में पलट रहे बैटरी रिक्शा

प्रदेश सरकार के कई मंत्री तो सूबे की हर सड़क को गड्ढ़ा मुक्त होने की बात करते हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर तक सभी सड़क को गड्ढ़ा मुक्त करने का समय दिया है। इसके बाद भी सड़कों पर गड्ढे बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी कारण बड़े या फिर वीआइपी वाहन को पास देने के प्रयास में बैटरी रिक्शा पलट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *