सीनियर पद पर काम करने वाले लोगों की हो जाएगी चांदी, इस साल वेतन में हो सकती 9 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी

सीनियर पदों पर काम करने वाले लोगों के लिए साल 2023 मुनाफे वाला हो सकता है। एक स्टडी के मुताबिक इस साल उनके वेतन में नौ फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की जा सकती है। (फाइल फोटो)

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। साल 2023 बहुत-से लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। एक स्टडी से पता चला है कि 2023 में वरिष्ठ अधिकारियों के औसत वेतन में 9 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है। वैश्विक पेशेवर सेवा फर्म एऑन पीएलसी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह इस साल भी देखने को मिल सकता है। साथ ही इन अधिकारियों को वेतन के साथ-साथ बढ़ी हुई इन्सेन्टिव मिलने की भी उम्मीद है।

jagran

 

स्टडी में हुए खुलासेस्टडी के मुताबिक, CEO जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन में 9.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो कि 2022 में 8.9 प्रतिशत थी। इस दौरान सीईओ का औसत मुआवजा 8.4 करोड़ रुपये था जो कि पिछले चार सालों में 21 प्रतिशत तक बढ़ा है। आगे इसे और ज्यादा बढ़ने के आसार भी है।

 

519 कंपनियों में हुई है स्टडीवरिष्ठ अधिकारियों के वेतन के लिए किये गए इस अध्ययन में 25 से अधिक उद्योगों की 519 कंपनियों के डेटा का विश्लेषण किया गया है। इसमें मुख्य परिचालन अधिकारी, मुख्य वित्तीय अधिकारी सहित अन्य सी-स्तर के अधिकारियों के वेतन और लॉन्ग टर्म इन्सेन्टिव (LTI) को शमिल किया गया । स्टडी में पाया गया कि टॉप 30 कंपनियों के CEO का वेतन का 176 प्रतिशत और अन्य सी-स्तर के अधिकारियों के लिए 103 प्रतिशत है। वहीं, इन सीईओ के लिए औसत LTI राशि 10 करोड़ रुपये है।

jagran

इन सेक्टर्स में लगातार है समस्याअध्ययन में आगे कहा गया है कि मुआवजा और इससे संबंधित चीजें किसी भी नियोक्ता के लिए इन दिनों एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना हुआ है। एक लचीला कार्यबल बनाने और इसे सही तरीके से बनाए रखने के प्रयास में वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करना जारी रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *