सुलतानपुर में एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार सफारी पीछे से टैंकर में भिड़ गई। इस हादसे में डाक्टर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हुए हैं।
सुलतानपुर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार टाटा सफारी टैंकर में पीछे से भिड़ गई। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें चिकित्सक पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी दोस्तपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया।
हादसे का शिकार हुए लोग बलिया के निवासी बताए जा रहे हैं, जो लखनऊ जा रहे थे। इनका वाहन खालिसपुर दुर्गा गांव के पास 155 किलोमीटर पर टैंकर में पीछे से भिड़ गया। मौके पर पहुंचे यूपीडा के कर्मचारियों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। घायलों में डॉ डीके वर्मा, सीमा वर्मा, सुप्रिया वर्मा को रेफर कर दिया गया। वहीं अभिज्ञान, जयकुमार व श्यामनारायण की मौत हो गई। अभिज्ञान को डा वर्मा का पुत्र बताया जा रहा है। डीके वर्मा लखनऊ में के सरोजनी नगर स्थित राज्य बीमा निगम के हॉस्पिटल में कार्यरत हैं, जो बलिया से लखनऊ जा रहे थे। इनके साथ परिवार के लोग थे।
मंगलवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा। इस कारण तीन लोग समय काल कवलित हो गए। बताते हैं की दोस्तपुर क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर जिस जगह हादसा हुआ वहां अन्य कोई कारण नहीं बल्कि तेज रफ्तार ही जान की दुश्मन बनी। सुहाने सफर की उम्मीद में लोग बलिया से लखनऊ तक फर्राटा भरते हैं। ऐसे में वाहनों की रफ्तार 100 से ऊपर या डेढ़ सौ किमी प्रति घंटे की रहती है। कारण इस एक्सप्रेसवे पर अबतक रफ्तार नियंत्रित करने के उपाय नहीं किए जा सके। न तो कैमरे लगे और न ही कार्रवाई करने के लिए पुलिस की टीम दिखती है। इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं जिनमें लोगों की जान जा रही है।