सुलतानपुर में बाबा के बुलडोजर का दम: घर पर हुई धमक तो इनामी बदमाश ने कोर्ट में क‍िया सरेंडर

सुलतानपुर में जौनपुर जिले के चौबहा गांव का रहने वाला है शातिर मनीष कई थानों में दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे। सोमवार को पुल‍िस दो बुलडोजर लेकर पहुंची तो 50 हजार के इनामी बदमाश ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर द‍िया।

 

सुलतानपुर । योगी राज में आपरेशन बुलडोजर का असर अपराधियों पर साफ दिख रहा है। ऐसा ही एक मामला यहां भी सामने आया। जिस 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस लगातार ढूंढ रही थी, उसने घर पर बुलडोजर चल जाने के डर से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

जौनपुर जिले के सरपतहा थाने के चाैबस्ता निवासी शातिर बदमाश मनीष तिवारी दशगरपारा के पेट्रोल पंप संचालक अनिल कुमार से रंगदारी मांगने के मामले में वांछित था। उसके विरुद्ध करौंदीकला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरार होने के कारण अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय ने गत आठ अप्रैल को कुर्की का आदेश जारी किया था। इसके अनुपालन में सोमवार को बुलडोजर (खोदाई मशीन) के साथ सुलतानपुर पुलिस उसके घर पहुंच गई। इस पर घरवालों ने बताया कि मनीष ने एसीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

मनीष तिवारी हिस्ट्रीशीटर रवि तिवारी का भाई है, जिसने बीती चार अप्रैल को जौनपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। सगे भाइयों पर दर्जनभर से अधिक लूट, रंगदारी समेत गंभीर आपराधिक मुकदमे सुलतानपुर और जौनपुर जिले के थानों में पंजीकृत हैं। करोैंदीकला एसओ अमरेंद्र सिंह ने इनामी बदमाश मनीष द्वारा कोर्ट में सरेंडर किए जाने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *