सेंसेक्स, निफ्टी तेजी के साथ खुले, इन कंपनियों के शेयरों में दिख रही है तेजी,

BSE Sensex 248.89 अंक यानी 0.51 फीसद की तेजी के साथ 48967.41 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं सुबह 0940 बजे NSE Nifty 28.25 अंक यानी 0.19 फीसद की तेजी के साथ 14662.40 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बैंकिंग, फाइनेंस, मेटल और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। मंगलवार को 09:17 बजे BSE Sensex 248.89 अंक यानी 0.51 फीसद की तेजी के साथ 48,967.41 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, सुबह 09:40 बजे NSE Nifty 28.25 अंक यानी 0.19 फीसद की तेजी के साथ 14,662.40 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं, IndusInd Bank, ICICI Bank और एसबीआई के शेयरों में भी लिवाली देखने को मिली।

इनके अलावा ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनजर्व, एशियन पेंट्स, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, आईटीसी, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, मारुति, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डीज, नेस्ले इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर हरे निशान के साथ ट्रेंड कर रहे थे।

दूसरी ओर, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही थी। साथ ही पावरग्रिड, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, सन फार्मा और इन्फोसिस के शेयर लाल निशान के साथ ट्रेंड कर रहे थे।

इससे पिछले सत्र में Sensex 63.84 अंक यानी 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 48,718.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, NSE Nifty 3.05 अंक या 0.02 फीसद की तेजी के साथ 14,634.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक ने सोमवार को 2,289.46 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की और शुद्ध आधार पर बिकवाल बने रहे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 552.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो हांगकांग में दोपहर के सत्र में शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली। वहीं, सिओल में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी। शंघाई और टोक्यो में बाजार सार्वजनिक अवकाश की वजह से बंद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *