लखनऊ सेशन कोर्ट के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां जलकर राख हो गईं। मामले में अधिवक्ताओं ने जिम्मेदारों से मुआवजे की मांग की है।
लखनऊ ; कैसरबाग स्थित सेशन कोर्ट के बाहर मंगलवार दोपहर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर गिर गया। तार से निकली चिंगारी से गाड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तब तक भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
सेशन कोर्ट के बाहर हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया था। वह तार सीधा वाहनों पर जा गिरा। चिंगारी और करंट उतरने से गाड़ियों में आग लग गई। कुछ लोगों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। दमकल की तरफ से आसपास के स्टेशन से करीब पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी तार को सही नहीं किया गया। ऐसे में नुकसान की भरपाई की जाए।
शिकायत के बाद भी दूर नहीं समस्या, जिम्मेदारों से मुआवजे की मांग
कोर्ट के बाहर खड़े ज्यादातर वाहन अधिवक्ताओं के थे। उनका आरोप है कि तार टूटने की शिकायत पिछले सप्ताह की गई थी। बावजूद इसके मामले का संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में भीषण गर्मी में लोगों का नुकसान हो गया है। उन्होंने जिम्मेदारों से मुआवजे की मांग की है साथ ही इसके लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की है। मिली जानकारी के मुताबिक इंद्रजीत गौतम, अजीत कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार सिंह, राहुल सिंह, अमित श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों की गाड़ियां जलकर राख हो गईं।