एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने के दाम में 36 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट देखने को मिली। इससे शहर में सोने का रेट 45888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने के दाम में मंगलवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने के दाम में 36 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट देखने को मिली। इससे शहर में सोने का रेट 45,888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 45,924 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धातु की कीमतों में गिरावट और रुपये के मूल्य में वृद्धि से सोने के भाव में नरमी देखने को मिली।
चांदी की कीमतों में रही तेजी
सोने के दाम में गिरावट से इतर चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत में 73 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त देखने को मिली। इससे चांदी की कीमत 61,911 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 61,838 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक ”कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी मार्केट) पर सोने के दाम में गिरावट और रुपये के मूल्य में मजबूती की बदौलत दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 36 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई।”
वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमत
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम गिरावट के साथ 1,788 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी की कीमत 23.68 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।
सोने का वायदा भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 158 रुपये यानी 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 46,868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 46,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 163 रुपये यानी 0.35 फीसद की टूट के साथ 46,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाले सोने का भाव 47,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
MCX पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 552 रुपये यानी 0.87 फीसद लुढ़ककर 62,747 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इसी तरह मार्च, 2022 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 504 रुपये यानी 0.79 फीसद की टूट के साथ 63,630 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।