एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम (Gold Price) में 339 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे दिल्ली में सोने का भाव 48530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
नई दिल्ली, पीटीआइ। राष्ट्रीय राजधानी में सोने एवं चांदी की कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम (Gold Price) में 339 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे दिल्ली में सोने का भाव 48,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। सिक्योरिटीज ने बताया कि इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 48,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एक्सपर्ट्स ने बताया कि वैश्विक बाजार में सोने एवं चांदी के दाम में गिरावट का असर भारतीय सर्राफा बाजार में देखने को मिला।
हाजिर बाजार में चांदी की कीमत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 475 रुपये रुपये की टूट देखने को मिली। इससे शहर में चांदी की कीमत 70,772 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में यानी बुधवार को शहर में चांदी की कीमत (Silver Rate) 71,247 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने-चांदी का दाम,
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रेट गिरावट के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं, चांदी की कीमत 27.79 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोने में गुरुवार को बिकवाली देखने को मिली।
वायदा बाजार में सोने का दाम,
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:24 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 461 रुपये यानी 0.93 फीसद टूटकर 49,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। वहीं, अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का रेट 531 रुपये यानी 1.06 फीसद की गिरावट के साथ 49,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी की वायदा कीमत,
MCX पर जुलाई, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 1,027 रुपये यानी 1.41 फीसद की टूट के साथ 71,651 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 951 रुपये की गिरावट के साथ 72,865 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।