आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके भाई और मां के बीच कई बार काफी झगड़ा होता है। झगड़ा करने के बाद दोनों सुलह करने के लिए उनको ही बुलाते है क्योंकि दोनों आपस में बात करना बंद कर देते हैं।
नई दिल्ली, सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में हैं। सोहा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने परिवार को लेकर दिलचस्प खुलासा किया।
आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके भाई और मां के बीच कई बार काफी झगड़ा होता है। झगड़ा करने के बाद दोनों सुलह करने के लिए उनको ही बुलाते है, क्योंकि दोनों आपस में बात करना बंद कर देते हैं। सोहा ने आगे यह भी बताया कि गुस्सा आने पर उनकी मां शर्मिला टैगोर बांग्ला में बात करने लगती हैं, जो घर में किसी को भी समझ नही आती। बता दें कि शर्मिला टैगोर बंगाली हैं। अगर घर में कोई लड़ाई होती है तो वह मेरे भाई और मां के बीच ही होती है और मुझे ही बीच-बचाव करना पड़ता है।’
सोहा ने आगे बताया, ‘मां गुस्सा होने के बाद मेरी कॉल उठाती हैं और काट दाती हैं। मैं सोचने लग जाती हूं, मैने तो कुछ नही किया। मैं घर में डिप्लोमैट हूं। जो बातें मां और भाई एक-दूसरे से उतनी आसानी से नहीं कहते, मुझसे कह देते हैं।’
इंटरव्यू में सोहा ने भाई सैफ को पार्टियों की शान तो भाभी करीना को फनी और बिंदास बताया। सोहा ने कहा- करीना काफी अच्छी हैं। वह वैसी बिल्कुल भी नही हैं, जैसा उन्होंने सोचा था। बता दें कि मशहूर और दिलकश अदाकारा शर्मिला टैगोर की शादी क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खान पटौदी से साल 1968 में हुई थी। सैफ अली खान और सोहा की एक बहन सबा अली खान भी हैं,
सोहा घर में सबसे छोटी हैं। उन्होंने साल 2015 में एक्टर कुणाल खेमू से लम्बे रिलेशनशिप के बाद शादी कर ली थी। इन दोनों की बेटी ‘इनाया’ है।
फिल्मी करियर की बात करें तो सोहा अली खान की चर्चित फिल्मों में ‘मुंबई मेरी जान’, ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।