गोरखपुर में स्कूटी पर दो लड़कियों को बैठाकर स्टंट करना महराजगंज जिले के रहने वाले युवक को महंगा पड़ा। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने 75 सौ रुपये का चालान काट दिया। दिसंबर माह में इस तरह की तीसरी कार्रवाई है।
गोरखपुर, गोरखपुर के मेडिकल रोड पर अपनी स्कूटी पर दो लड़कियों को बैठाकर स्टंट करना महराजगंज जिले के रहने वाले युवक को महंगा पड़ा। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने 75 सौ रुपये का चालान काट दिया। दिसंबर माह में इस तरह की तीसरी कार्रवाई है।
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर टीआइ ने की कार्रवाई
महराजगंज के नरसिंग प्रसाद के नाम से रजिस्टर्ड स्कूटी पर तीन लोग सवार दिखाई दे रहे हैं। एक युवक आगे चला रहा है और दो युवतियां बैठी है। मेडिकल कॉलेज रोड पर स्कूटी को बीच रोड लहराया जा रहा है। देखने से ही लग रहा है कि उसके इस गलती से वह खुद तो चोटिल हो ही जाएगा दूसरे भी हादसे का शिकार हो सकते थे
इन धाराओं में हुआ चालान
यातायात निरीक्षक (टीआइ) ए. अंसारी ने बताया कि स्टंट कर रहे स्कूटी चालक का बिना हेलमेट, तीन सवारी बैठाकर चलने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने के आरोप में चालान काटा गया है।
दीवान के पुत्र का कटा था 65 सौ रुपये का चालान
फिल्मी गाने पर स्टंट करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर यातायात पुलिस ने 14 दिसंबर को कूड़ाघाट में रहने वाले दीवान के बेटे का 6500 रुपये का चालान काटा था।महराजगंज जिले में तैनात दीवान का बेटा दो माह पहले आम्र्स एक्ट में जेल गया था।
गोरखपुर में रूट डायवर्जन
आंबेडकर चौक पर नाला निर्माण की वजह से मंगलवार को सिविल लाइंस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। शास्त्री चौक से आंबेडकर चौराहा की तरफ वाहन नहीं आएंगे। नौसढ़ की तरफ से आने वाली बसें मोहद्दीपुर होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगी। एसपी यातायात इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि रुट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा ।