हरदोई के टड़ियावां क्षेत्र में मंगलवार सुबह प्रेमी-युगल का शव गांव के बाहर फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों ने शवों को देखा और घटना की जानकारी परिवार को दी जिसके बाद परिवारवालों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।
हरदोई, हरदोई के टड़ियावां क्षेत्र में मंगलवार सुबह प्रेमी-युगल का शव गांव के बाहर फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों ने शवों को देखा और घटना की जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद परिवारवालों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। दोनों के परिवारवालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
ग्राम डडवानी के राहुल कोचिंग पढ़ाते थे और उमा भारती बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। जैसा कि ग्रामीणों ने बताया कि राहुल और उमा चार साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों एक ही जाति के थे, लेकिन दोनों के परिवार शादी को तैयार नहीं थे। वहीं राहुल के परिवारवालों ने उसकी 15 दिन पूर्व देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी तय कर दी। इससे दोनों परेशान रहने लगे। सोमवार की रात दोनों ने मोबाइल से बात की। इसके बाद घर से निकल आए और दोनों ने गांव के बाहर एक ही रस्सी में फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार सुबह गांव के लोग खेत की ओर गए तो उन्होंने दोनों के शव को लटकते देखा। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
साथ जी नहीं तो मर सकते हैं : कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया कि प्रेमी-युगल के पास सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने किसी पर कोई आरोप न लगाते हुए लिखा है कि वह दोनों एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहते हैं और इसीलिए अपनी जान दे रहे हैं।