हरपालपुर क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर हाईवे पर शेखनपुर गांव के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार साले-बहनाेई की मौत हो गई। पुलिस ने उनके पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिवारवालों को दी जिसके बाद परिवारों में कोहराम मच गया।
हरदोई, हरपालपुर क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर हाईवे पर शेखनपुर गांव के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार साले-बहनाेई की मौत हो गई। पुलिस ने उनके पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिवारवालों को दी, जिसके बाद परिवारों में कोहराम मच गया। हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम ककरा के नन्हें सब्जी का काम करते थे। परिवारवालों ने बताया कि नन्हें की शाहजहांपुर के थाना कांठ के ग्राम पलेउरा में ससुराल थी। नन्हें का साला दिनेश शनिवार सुबह ककरा आया था।
शनिवार को नन्हें अपने साले दिनेश के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। कटरा-बिल्हौर हाईवे पर शेखनपुर गांव के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक और हेल्पर ट्रक मौके पर छोड़कर भाग निकले। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके पास मिले मोबाइल से हादसे की जानकारी परिवारवालों को दी।
परिवारवाले मौके पर पहुंचे गए और शव देखकर कोहराम मच गया। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक और हेल्पर मौके से फरार हो गए हैं। मामले की एफआइआर दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ननद और भाभी की एक साथ मांग हो गई सूनी : परिवारवालों ने बताया कि नन्हें के परिवार में पत्नी कुसला और चार बच्चे हैं। वहीं दिनेश के परिवार में पत्नी रजनी व तीन बच्चे हैं। हादसे में ननद और ननद और भाभी दोनों की एक साथ मांग सूनी हो गई। परिवारवालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।