हांगकांग की अदालत ने मीडिया टाइकून जिमी लाइ पर पांच साल और नौ महीने की जेल की सजा सुनाई है। बता दें कि जिमी लाइ की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई थी। जिमी हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र आंदोलन के पक्के समर्थक माने जाते हैं।
हांगकांग, एजेंसी। 2019–20 Hong Kong protests: लोकतंत्र समर्थक मीडिया टाइकून को आज यानी शनिवार को लीज समझौते से जुड़े दो धोखाधड़ी के आरोपों में पांच साल और नौ महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। हांगकांग की अदालत ने मीडिया टाइकून जिमी लाइ पर 257,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।
बता दें कि हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में आवाज उठाई जा रही है और चीन के खिलाफ लंबे समय से विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे है। जिमी लाइ की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई थी।
संपादकों और पत्रकारों की भी हुई थी गिरफ्तारीजिमी लाइ की मीडिया कंपनी नेक्स्ट डिजिटल ने लोकतंत्र समर्थक समाचार पत्र एप्पल डेली प्रकाशित किया था। पिछले साल इसके शीर्ष अधिकारियों, संपादकों और पत्रकारों की गिरफ्तारी के बाद प्रकाशन को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं चीन ने जिमी को दंगा समर्थक करार दिया था और उनके समाचार पत्र पर नफरत और हांग कांग और चीन की सरकारों की आलोचना करने का आरोप लगया गया था। जिमी लाइ हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र आंदोलन के पक्के समर्थक माने जाते हैं।