शंकर सेना प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपडा, गोपाल गुप्ता व संत समाज ने मिलकर किया शांति हवन।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता
कानपुर – हाथरस के सिकंदराराऊ में बीते मंगलवार को सैकड़ों लोगों के लिए अमंगल रहा। दरअसल सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में सत्संग चल रहा था। जिसमें लाखों लोग आए हुए थे। उमस भरी गर्मी में सत्संग सुनने पहुंचे लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी उनमें से कुछ लोगों के लिए ये आखिरी सत्संग बन जाएगा। यूपी के हाथरस में हुए इस हादसे में 123 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग जिंदगी मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। हाथरस में हुये दुःखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाली पुण्य आत्माओं की शांति तथा हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए परम पूज्य करौली शंकर महादेव जी व शंकर सेना द्वारा सरसैया घाट पर प्रातः 11 बजे से शांति पाठ, हवन व पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बडी संख्या मे संत समाज की गरिमामयी उपस्थिति में सब नें मिलकर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कार्यक्रम में शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, गोपाल गुप्ता, बृजेन्द्र सिंह चौहान, मनोज तिवारी, सदन तिवारी, मीना द्विवेदी, आयूष द्विवेदी,अनूप शुक्ल, सर्वेश सिसौदिया,अनुराग सिंह, प्रसांन्त सिंह, अशोक शर्मा विनय वर्मा, अखंड प्रताप सिंह, वेद प्रकाश वर्मा, बाउवा गुप्ता, अशोक सेन डब्बू, सुमित मिश्रा अमित शास्त्री, डॉ उदितानंद ब्रह्मचारी,आचार्य गिरजा शंकर दास,आचार्य शंकर मिश्रा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष मनोज भदोरिया, केशव सेंगर,पंकज रजावत ,नितिन, सनी सेंगर, उत्तम रमन, साधन रमन, मोहन रमन, कपिल रमन, बालकनाथ, राजू रमन, आशुतोष रमन, मौली रमन, उमा शंकर रमन, सुधीर दास सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।