हादसों में चार की मौत: मलिहाबाद में सड़क हादसे में तीन की मौत, काकोरी में एक की मौत, दो घायल

लखनऊ के मलिहाबाद और काकोरी में हुए भीषण सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

राजधानी लखनऊ ; लखनऊ के मलिहाबाद और काकोरी में हुए सड़क हादसों में चार की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है। हरदोई राजमार्ग पर मलिहाबाद में चांदपुर गांव के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार कार गड्ढे में जाने से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मलिहाबाद इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब डेढ़ बजे हरदोई की तरफ से आ रही कार कटौली गांव के पास गड्ढे में जाने से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में फंसे चार युवकों को आनन-फानन निकालकर मलिहाबाद सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया।

जबकि एक की हालत गंभीर देख उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक मृतकों की पहचान अयान अहमद (22) निवासी बदायूं वाली मस्जिद, शाहाबाद गेट, जिला रामपुर, अमन अंसारी (22) निवासी ग्राम अजीतपुर, थाना सिविल लाइंस, जिला रामपुर, अशरफ (23) निवासी 801 एल्डिको गार्डन, रायपुरवा, थाना अनवरगंज, कानपुर के रूप में हुई है। जबकि घायल छात्र सैयद ताहा रिजवी निवासी कल्याणपुर वेस्ट, विवेक आनंदपुर, रिंग रोड, थाना गुडंबा है। इंस्पेक्टर नित्यानंद ने बताया कि चारों छात्र किसी परिचित के यहां शादी में बरेली गए थे। वहीं से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए। चारों के परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है।

काकोरी के अंधे चौकी के पास स्थित निजी अस्पताल के पास मोटरसाइकिल में एक डम्फर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे साथी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *