हापुड़ लाठीचार्ज के व‍िरोध में लखनऊ में दारोगा-इंस्पेक्टर को पीटने व SP से अभद्रता करने के मामले में 20 पर FIR

हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के व‍िरोध में लखनऊ में 30 अगस्‍त को वकीलों ने उग्र प्रदर्शन क‍िया था। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सड़क से गुजरने वाले सामान्य लोगों की गाड़ियां रोककर उनसे अभद्रता भी की थी। दारोगा-इंस्पेक्टर को पीटने के साथ एसपी से गालीगलौज भी की थी। अब इस मामले में पुल‍िस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

 

लखनऊ, हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज से नाराज अधिवक्ताओं ने उग्र व‍िरोध प्रदर्शन के दौरान दारोगा-इंस्पेक्टर को पीटने व SP से अभद्रता करने के मामले में आज 20 अज्ञात के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज से नाराज वकीलो ने बुधवार को सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया था। दोपहर करीब 12 बजे परिवर्तन चौक चौराहे पर, फिर स्वास्थ्य भवन तिराहे पर इसके बाद पुराना हाईकोर्ट के पास बीएसएनएल चौराहे पर हंगामा किया था। अधिवक्ताओं ने सड़क से गुजरने वाले सामान्य लोगों की गाड़ियां रोककर उनसे अभद्रता भी की थी।

पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का पुतला फूंका था। लखीमपुर के एक दारोगा के कंधे पर लगे सितारे नोंचे थे। इतना ही नहीं उन्हें बाइक से गिराकर पीटा, इंस्पेक्टर मदेयगंज अभय कुमार सिंह से मारपीट की और एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा से धक्का-मुक्की कर अभद्रता की थी। विरोध पर पुलिस पर पानी से भरी बोतलें फेंकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *