अंत्येष्टि टीम ने एक और लावारिस लाश का किया दाह संस्कार,

एक कोशिश एक प्रयास .. 
एलडिको ग्रीन में रहने वाली सेवानिवृत मुख्य चिकित्सा अधिकारी  की संदिग्ध परिस्तिथियो में मृत्यु हो गयी उनके परिजनो से बात की गयी तो उन्होंने कोविड संक्रमण की बात कहकर आने से साफ़ इनकार दिया
 लखनऊ, सवांददाता, ( सन्तोष सिंह ) राजधानी के पश्चिम विधानसभा मैं एक कोशिश एक प्रयास — के निरंतर प्रयास से शनिवार को 80 वर्षीय चित्रा सक्सेना महिला 304 एल्डिको पार्क सीतापुर रोड लखनऊ   की अंत्येष्टि का सारा खर्च एक सज्जन के सहयोग से मुहिम अंत्येष्टि  टीम ने वहन किया है ! चित्रा सक्सेना अपनी सहेली के घर राजाजीपुरम आई थी  और उनकी मृत्यु सहेली के घर हो गई  सहेली के परिजनों ने चित्रा सक्सेना के परिजनों  को मृत्यु की सूचना दी चित्रा  सक्सेना के परिजनों ने अंतिम संस्कार में आने से  असमर्थता जाहिर करते हुए बताया की हम कोरोनावायरस  से संक्रमित हैं !
ऐसी परिस्थिति में जिसका दुनिया में कोई नहीं  है ऐसे दिवंगत हो गए लोगों का सम्मान के साथ अंतिम विदाई देते हुए उन्हें मोक्षधाम तक पहुचाने के क्रम में सूचना प्राप्त हुई की एलडिको ग्रीन में रहने वाली सेवानिवृत मुख्य चिकित्सा अधिकारी  की संदिग्ध परिस्तिथियो में मृत्यु हो गयी उनके परिजनो से बात की गयी तो उन्होंने कोविड संक्रमण की बात कहकर आने से साफ़ इनकार दिया फिर  टीम ने घर पहुँच कर सारी व्यवस्था करके उन्हें गुलाला घाट पर ले जाकर उनका दाह संस्कार करके उनकी आत्मा को इस संसार से मुक्त  दिलाने के लिए ईश्वर से मां  की आत्मा को शांति दे प्रदान करें  ऐसी कामना करते हुए अंतिम संस्कार किया गया ! मुहिम अंत्येष्टि  टीम के लीडर अभिषेक गुप्ता सहयोग में  संघ के नगर धर्मजागरण प्रमुख आदरणीय करुण कृष्णा दास , अनिल मिश्रा हिमांशु शुक्ला ,विनीत दीक्षित ,रमेश त्रिपाठी , सनी साहू ,ठाकुर अतुल सिंह ,पीयूष पांडे के प्रयास  अंतिम संस्कार कराया गया  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *