मंत्री स्वाती सिंह ने बैठक में अधिकारियों के साथ कोरोना टीकाकरण आक्सीजन की उपलब्धता व अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अगर कोई गर्भवती कोविड पाजिटिव पाई जाती है तो उसे अनिवार्य रूप से कोविड हास्पिटल में बेड मुहैया कराया जाए।
सीतापुर, प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह ने गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। दरअसल, अखिलेश ने कहा था कि लोगों की जिंदगी भाजपा के राज में बहुत सस्ती हो गई है। मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को घर से निकलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कि उन्हें यह देखना चाहिए कि भाजपा के जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन के लोग कैसे सबकी मदद कर रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने बैठक में अधिकारियों के साथ कोरोना टीकाकरण, आक्सीजन की उपलब्धता व अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि, अगर कोई गर्भवती कोविड पाजिटिव पाई जाती है तो उसे अनिवार्य रूप से कोविड हास्पिटल में बेड मुहैया कराया जाए। लक्षणयुक्त मरीजों का एंटीजन या आरटीपीसीआर जांच कराने को कहा। टीकाकरण एवं दवा किट वितरण का सत्यापन कर विवरण शासन को भेजने का निर्देश दिया। ब्लैक फंगस के मरीज चिह्नित हों तो उन्हें तत्काल रेफर किया जाए।मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि, जो मरीज होम आइसोलेशन में हैं। उनका नियमित रूप से फीडबैक लें। उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करें। राशन वितरण की कड़ी निगरानी हो।
डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि, चीनी मिलों की सहायता से जिले में दो आक्सीजन प्लांट स्वास्थ्य विभाग की सहमति के आधार पर स्थापित किए जाएंगे। प्रभारी मंत्री ने एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम की पड़ताल के दौरान कंटेनमेंट जोन के बारे में जानकारी ली। वार्डों के सैनिटाइजेशन का हाल जाना। जिला अस्पताल में निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट भी देखा। आंख अस्पताल के टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।