अगले तीन दिनों तक देश के इन हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि, जानिए IMD का ताजा अनुमान

आइएमडी ने रविवार को अपने बयान में बताया कि 20 और 21 फरवरी को उत्तर पूर्व भारत में बारिश हो सकती है। बयान में यह भी कहा गया है कि रविवार को अरुणाचल प्रदेश के कई अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है।

 

नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली हुई है। इस बीच, देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने रविवार को अपने बयान में बताया कि 20 और 21 फरवरी को उत्तर पूर्व भारत में बारिश हो सकती है। बयान में यह भी कहा गया है कि रविवार को अरुणाचल प्रदेश के कई अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है।

साथ ही मौसम विभाग ने यह भी उल्लेख किया कि पूर्वी अरुणाचल प्रदेश और उत्तर पूर्व असम के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

22 और 23 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

वहीं, 20 और 22 फरवरी को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। 22 फरवरी 2022 को उत्तरी राजस्थान में भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में होगी हल्की बारिश

इन हवाओं के चलते दिल्ली के मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली में एक बार फिर लोगों को बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे दो-चार दिन एक बार फिर लोगों को हल्की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने और तेज बारिश की संभावना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *