26 मवेशी आग में जलकर राख कई मवेशी आग की लपटों में झुलसे सूचना पर दमकल कर्मियों सहित हसनगंज कोतवाली प्रभारी चन्द्रकान्त मिश्र व हसनगंज उपजिलाधिकारी रामदेव निषाद ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर सम्भव आर्थिक मदद दिलाने का दिया आश्वासन।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर भांसी गांव में शुक्रवार देरशाम संदिग्ध परिस्थिति में झोपड़ी में आग लगने से दो दर्जन से अधिक मवेशियों की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसडीएम रामदेव निषाद ने नुकसान का आकलन कर आर्थिक मदद दिलाने को कहा है।
बरौना न्यामतपुर निवासी मिश्रीलाल पुत्र बालक अपनी ससुराल आदमपुर भांसी गांव के बाहर ऊसर में खर-फूस की झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार को वह किसी काम से हसनगंज आया था। देरशाम अज्ञात कारणों से उसकी झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे एक इंजन, एक ठेलिया, अंदर बंधी एक गाय व एक बछिया, एक पड़िया, तीन बकरी बुरी तरह झुलस गई, 26 बकरियों की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। एसडीएम रामदेव निषाद ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।