यूपी में गुंडों का नहीं कानून का राज होगा। ये शब्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कहे थे। जब प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अखिलेश ने सरकार पर हमला बोला था।
लखनऊ । यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस दौरान अतीक अहमद और उसका भाई प्रयागराज कोर्ट में मौजूद थे। बेटे की मौत की खबर सुनकर अतीक फूट-फूटकर रोया। वहीं बीजेपी नेताओं के ने ट्वीट कर असद और गुलाम के एनकाउंटर पर यूपी एसटीएफ की टीम को शाबाशी दी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि असद और उसके शूटर साथी गुलाम का एनकाउंटर होने के बाद कहा कि यूपी STF को बधाई देता हूं, उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम उत्तर प्रदेश से गुंडे माफिया और अपराधियों को खत्म करेंगे। कोई भी ऐसा अपराधी जो अपराध करेगा वो प्रदेश में खुला नहीं घूमेगा। उत्तर प्रदेश कानून के माध्यम से सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। उत्तर प्रदेश में कोई भी अपराधी अपराध करके बच नहीं पाएगा” यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंंह ने भी ट्वीट कर कहा कि मिट्टी में मिला दिया… STF टीम को बधाई! दूसरों के परिवार उजाड़ने वाले को आज अपने परिवार की चिंता सता रही है… योगी सरकार में किसी प्रकार का माफियावाद नहीं चलेगा, कानून का राज है, कानून का राज रहेगा।
बता दें कि सीएम योगी ने बजट सत्र के दौरान सपा पर हमलावर होते हुए कहा था कि आप अपराधियों को पालेंगे। इसपर अखिलेश ने बसपा का नाम लिया। सीएम योगी ने कहा जिस पार्टी का भी रहा हो क्या वो अपराधी नहीं है। सपा की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सारे अपराधियों को पालेंगे। उनका माल्यार्पण करेंगे और उसके बाद तमाशा बनाते हैं आप लोग। एक तरफ अपराधियों को संरक्षण देंगे। उन्हें हार पहनाएंगे और दूसरी तरफ दोषारोपण भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि किस गफलत में हो। ये भाजपा की सरकार है। इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।