उन्नाव की महिला ने मंगलवार सुबह गौतमपल्ली में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। पुलिसकर्मियों व राहगीरों ने किसी तरह से आग बुझाई और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत नाजुक है। पुरवा थाना क्षेत्र के छत्ताखेड़ा निवासी अंजली (32) अपने दो साल के बेटे को लेकर सुबह करीब सवा नौ बजे ई रिक्शा से गोल्फ क्लब चौराहे के पास पहुंची।
लखनऊ ; आत्मदाह मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कॉल रिकॉर्डिंग से खुलासा हुआ है कि उन्नाव के ही एक अधिवक्ता ने महिला को आत्मदाह के लिए भड़काया था। बुधवार रात पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने गंभीर धाराओं पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया।जानकारी के अनुसार, उन्नाव के पुरवा निवासी 32 साल की अंजली ने मंगलवार सुबह गौतमपल्ली इलाके में ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली थी। उनकी हालत बेहद नाजुक है। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि मामले में अंजली के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें तमाम कॉल रिकॉर्डिंग मिलीं। जिससे पता चला कि पुरवा निवासी अधिवक्ता सुनील कुमार ने अंजली को आत्मदाह करने के लिए भड़काया था। कॉल डिटेल से भी दोनों के बीच बातचीत होने की पुष्टि हुई। पूछताछ करने के बाद वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है।