हसनगंज कोतवाली में तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने मुझे शुभकामनाएं प्रेषित की और पत्रकार बंधुओ ने मेरा सम्मान किया जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि उनकी संवेदनशीलता हमारे दिल को छू सी गई ।
हसनगंज उन्नाव – आवाज –ए–लखनऊ ~ महेन्द्र कुमार ; हसनगंज कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर सियाराम राजपूत ने अपने विदाई समारोह में दो बातें बोली जो आप को बताते चले उन्होंने कहा कि भारत का चौथा स्तम्भ व पुलिस बल हमेशा क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा सजग व तत्पर में रहता है आज तक मेरे कार्यकाल हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में कोई ऐसी घटनाएं नहीं हुई जिसमें मैंने संज्ञान नहीं लिया व पूर्ण निस्तारण नहीं किया जिससे पूरी हसनगंज कोतवाली में तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने मुझे शुभकामनाएं प्रेषित की और पत्रकार बंधुओ ने मेरा सम्मान किया जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि उनकी संवेदनशीलता हमारे दिल को छू सी गई । आज हसनगंज कोतवाली से जो सम्मान क्षेत्र वासियों ने हमें दिया उसमें हमारी आंखें खुशी से नम हो गई क्षेत्र वासियों से कोतवाली व क्षेत्रवासियों से बोलना चाहता हूं कि आप सदैव खुश रहें व अपराध को जन्म न दे ताकि परिवार में कोई दुखी न रहे।
अपराध इंस्पेक्टर ने बताया कि पत्रकार बंधुओं ने मेरा ब्यक्तिगत मान बढ़ाया। और मैं भी कोतवाली व क्षेत्र वासियों को दो बोल बोलना चाहता कि आप सदैव खुश रहें। जब समाज में कहीं भी कोई अपराध होगा तो हमारे जैसे अपराध इंस्पेक्टर आते रहेंगे और समाज फैली अपराधिक मानसिकताओं को वाइरस की तरह फैलने से रोकने के लिए आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी उत्तर प्रदेश पुलिस।