एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में आतंकवादियों के साथ मिलकर छद्म युद्ध लड़ रहा है। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में हवाई हमलों के दौरान एक पाकिस्तान सैन्य अधिकारी भी मारा गया है। यह पाक अधिकारी अलकायदा के छिपे हुए अड्डे पर था।
हेलमंद, एजेंसियां। एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में आतंकवादियों के साथ मिलकर छद्म युद्ध लड़ रहा है। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में हवाई हमलों के दौरान एक पाकिस्तान सैन्य अधिकारी भी मारा गया है। यह पाक अधिकारी अलकायदा के छिपे हुए अड्डे पर था। यहां हवाई हमलों में अलकायदा के कुछ आतंकवादियों के मरने के साथ ही यह पाकिस्तानी अफसर घायल हुआ। पाक सेना उसको गंभीर हालत में डूरंड लाइन के दूसरी तरफ ले गई। उसे क्वेटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने बाल्ख प्रांत में भी तालिबान के अड्डों पर हवाई हमले किए।
हमलों में 23 तालिबानी आतंकी मारे गए
इन हमलों में 23 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं। अफगानिस्तान में पाक सैन्य अधिकारी के मारे जाने से पूरी तरह से साफ हो गया है कि आतंकवादियों को पाक सेना संरक्षण ही नहीं दे रही, उनके साथ अफगान सुरक्षा बलों से संघर्ष में सक्रिय रूप से भाग भी ले रही है। ज्ञात हो कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाक से दो टूक कहा था कि वह यह तय करे कि उसको अफगानिस्तान से दोस्ती रखनी है या दुश्मनी। कनाडा के अफगानिस्तान में रहे पूर्व राजनयिक ने भी यह रिपोर्ट थी कि पाक अफगानिस्तान में आतंकवादियों के साथ मिलकर छद्म युद्ध लड़ रहा है।
पाक में अमेरिकी सैन्य अड्डा बना तो रक्तपात होगा
तालिबान मीडिया में आ रही खबरों पर तालिबान ने कहा है कि यदि अमेरिका ने पाक में सैन्य अड्डा बनाया और अपनी उपस्थिति अफगानिस्तान में बनाए रखी तो यहां और भीषण रक्तपात होगा। तालिबान ने पाक को भी चेतावनी दी है कि यदि उसने अमेरिकी सैन्य अड्डे की अनुमति दी तो यह उसकी आखिरी भूल होगी।