अफगान बलों ने तालिबान के कब्जे में पाकिस्तान से सटे स्पिन बोल्डक को मुक्त कराने के लिए छेड़ा अभियान,

अफगान सुरक्षा बलों ने स्थानीय बलों की मदद से स्पिन बोल्डक पर दोबारा नियंत्रण पाने के लिए अभियान शुरू किया है। तालिबान आतंकियों ने पाकिस्तान की सीमा से सटे इस अहम शहर पर बुधवार को कब्जा कर लिया था।

 

काबुल । अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी शुरू होने के साथ ही आतंकी संगठन तालिबान इस देश में अपना दायरा तेजी से बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में उसने हाल ही में पाकिस्तान से सटे कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले पर कब्जा कर लिया। अब इस जिले को तालिबान से मुक्त कराने के लिए अफगान बलों ने अभियान छेड़ा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया, ‘अफगान सुरक्षा बलों ने स्थानीय बलों की मदद से स्पिन बोल्डक पर दोबारा नियंत्रण पाने के लिए अभियान शुरू किया है।’ तालिबान आतंकियों ने पाकिस्तान की सीमा से सटे इस अहम शहर पर बुधवार को कब्जा कर लिया था। तालिबान ने बताया था कि उसने पाकिस्तान आने-जाने वाले अहम रास्तों और सीमा पर व्यापारिक शहर स्पिन बोल्डक पर कब्जा कर लिया है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, चश्मदीदों ने बताया कि दोनों पक्षों में भीषण लड़ाई चल रही है। कई शव दिखाई दिए। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि देशभर में हालिया हिंसा में अफगान बलों के चार सैनिक की मौत हो गई। जबकि 63 तालिबान आतंकी मारे गए। अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी शुरू होने के बाद से तालिबान ने कई जिलों पर कब्जा कर चुका है।

तालिबान की मदद कर रहा पाकिस्तान

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी वायु सेना स्पिन बोल्डक और चमन जैसे सीमाई इलाकों में तालिबान को हवाई मदद मुहैया करा रही है। हालांकि पाकिस्तान के विदेश विभाग ने इससे इन्कार किया है।

अफगानिस्तान में शांति रक्षकों को भेजने की अपील

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, महिला अधिकार समर्थकों ने संयुक्त राष्ट्र से अफगानिस्तान में शांति रक्षक बलों को भेजने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारों की रक्षा के लिए यह जरूरी है। इस बीच, अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के प्रमुख रमीज अलकबरोव ने युद्ध प्रभावित इस देश को कुपोषण से मुकाबले में मदद के तौर पर 85 करोड़ डालर (करीब 6,300 करोड़) देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *