भारत में कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। देश टीकाकरण शुरू होने से राहत महसूस कर रहा है। लेकिन, वायरस का खतरा अभी तक टला नहीं है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 12,899 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना के कुल आंकड़े 1,07,90,183 तक पहुंच गए हैं।
वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 107 लोगों की मौत हो गई है जिससे देश मो कोरोना का डेथ टॉल 1,54,703 पहुंच गया है। एक ओर जहां 1,04,80,455 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वहीं 1,55,025 लोग अब भी कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। बीते 24 घंटों मे 17,824 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
भारत कोरोना के खिलाफ डट कर लड़ाई लड़ रहा है, पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया है और दूसरे चरण में फंट लाइऩ वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिए आंकड़ो के मुताबिक अब तक देशभऱ में 44,49,552 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।