अमिताभ बच्चन ने शेयर की जया बच्चन के साथ ये खास तस्वीर,

इन फोटोज को शेयर करने के साथ बिग बी अपने चाहने को थैंक्स कहा है। जया बच्चन संग फोटो शेयर करते हुए अमिताभ लिखते हैं 3 जून 1973 … हमारी शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

 

नई दिल्ली,  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपनी शादी की 48वीं सालगिरह मना रहे हैं।इस मौके पर बिग बी ने अपनी शादी की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। ये अमिताभ और जया बच्चन की शादी की तस्वीरें हैं। दोनों इसमें शादी के रीति रिवाज निभाते नजर आ रहे हैं। एक फोटो में तो अमिताभ बच्चन पत्नी की मांग भर रहे हैं।

इन फोटोज को शेयर करने के साथ बिग बी अपने चाहने को थैंक्स कहा है। जया बच्चन संग फोटो शेयर करते हुए अमिताभ लिखते हैं, “3 जून, 1973 … हमारी शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए आप सभी का धन्यवाद”।

अमिताब बच्चन के पोस्ट पर फैन्स दे रहे रिएक्शन

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपनी जिंदगी से जुड़ी छोटी-मोटी बातें लोगों से शेयर करते रहते हैं। उनके अब इस नये पोस्ट पर उनके फैन्स ने काफी पसंद किया है। लोगों ने उन्होंने ऐनिवर्सरी की शुभकामनाएं भी दी हैं।

ऐसे परवान चढ़ा था प्यार

अमिताभ और जया ने 1970 में पुणे फिल्म संस्थान में एक-दूसरे को पहली बार देखा था। ‘गुड्डी’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ और जया ऋषिकेश मुखर्जी की एक फिल्म ‘एक-दूसरे’ के दौरान करीब आए थे। जब वे ‘एक नजर’ के सेट पर थे तब उनका प्यार और मजबूत हो गया। 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने शादी कर ली।

घर वालों की रजामंदी से की थी शादी

अमिताभ बच्चन के पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन दोनों की शादी के लिए जल्द ही मान गए थे। वही जया बंगाली परिवार से हैं, उनके माता पिता मध्यप्रदेश के भोपाल में रहते थे।

अमिताभ-जया की फिल्में

जया बच्चन और अमिताभ ने पहली बार फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में साथ काम किया था। इसके बाद इन दोनों को ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘चुपके चुपके’, ‘मिली’, ‘शोले’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। आज अमिताभ और जया दोनों शादीशुदा लोगों के लिए एक आदर्श कपल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *