अमेठी में मुस्लिम की जमीन में मिला शिवलिंग, अज्ञात के खिलाफ धर्मिक उन्माद फैलाने का मुकदमा दर्ज

एसपी डा. इलामारन जी कहते हैं कि हर पहलू पर जांच की गई। दो दिन पहले वहां शिवलिंग को मिट्टी में रखा गया है। मिट्टी को देखने से ऐसा प्रतीत हुआ है। किसी अराजकतत्व द्वारा ऐसा किया गया है। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की उसकी योजना रही होगी।

 

अमेठी, कस्बे के चमरा मिल एरिया के पास गुरुवार की देर शाम कुछ बच्चे मवेशियों को चराने गए थे। खेलने के दौरान उन्हें खाली पड़ी भूमि में पत्थर दिखाई दिया। पास में जाने पर वह शिवलिंग की तरह दिखा। इसकी चर्चा तेजी के साथ आसपास फैल गई। लोग वहां पूजा करने पहुंच गए। जब इसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शिवलिंग को मिट्टी से निकलवाकर पास के मंदिर में रखवा दिया गया। शुक्रवार की सुबह अज्ञात के खिलाफ धर्मिक उन्माद फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया।

jagran

गुरियाना मंदिर में स्थापित कराया शिवलिंगः एसडीएम तिलोई फाल्गुनी सिंह के अनुसार जिस भूमि में शिवलिंग पाया गया है, वह कह संयुक्त खाते की जमींन है। वहां से शिवलिंग को ले जाकर गुरियावां मंदिर में स्थापित कराया गया है। किसी प्रकार की कोई बात नहीं है। सबकुछ सामान्य है।

दो दिन पहले भूमि में दबाया गया शिवलिंगः एसपी डा. इलामारन जी कहते हैं कि हर पहलू पर जांच की गई। दो दिन पहले वहां शिवलिंग को मिट्टी में रखा गया है। मिट्टी को देखने से ऐसा प्रतीत हुआ है। किसी अराजकतत्व द्वारा ऐसा किया गया है। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की उसकी योजना रही होगी। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ धारा 295 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इनकी है भूमिः अब्दुक मुहीद खां, मो. हनीफ खां, मो. शब्बीर खां, मो. मंसूर खां की वह भूमि बताई जा रही है। जहां पर शिवलिंग मिला है। पहले खेती होती थी। इस बार खाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *