दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जहां कोरोना महामारी अब भी कहर बरपा रही है। अमेरिका और रूस दो ऐसे मुल्क हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पढ़ें यह रिपोर्ट…
वाशिंगटन, एजेंसियां। भले ही दुनिया के कई मुल्कों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां कोरोना महामारी अब भी कहर बरपा रही है। अमेरिका और रूस दो ऐसे मुल्क हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 23.78 करोड़ को पार कर गए हैं जबकि महामारी से 48.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हालांकि कोविड-19 रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 6.45 अरब से ज्यादा हो गया है।
अमेरिका में अब भी बड़ी संख्या में हो रही मौतें
अमेरिका में अभी भी कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हो रही हैं। समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों 44,339,486 और सर्वाधिक 713,228 मौतों के साथ महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ की टैली के मुताबिक 10 अक्टूबर को अमेरिका में संक्रमितों का सात दिनों का औसत आंकड़ा 96,549 दर्ज किया गया जबकि महामारी से मरने वालों की औसत संख्या 2000 रही।
रूस में 957 लोगों की मौत
वहीं समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में कोरोना महामारी का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। रूस में सोमवार को एक दिन में महामारी से 957 लोगों की मौत हो गई जबकि 29,409 नए मामले सामने आए। रूस में एक दिन पहले रविवार को कोरोना संक्रमण के 28,647 मामले सामने आए थे। रूस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7,658,923 हो गया है जबकि महामारी से 217,372 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस की राजधानी मास्को में सोमवार को 5002 नए मामले सामने आए। मास्को में पिछले दो हफ्तों में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या पिछले पखवाड़े की तुलना में दोगुनी हो गई है।
ब्राजील में संभले हालात
वहीं ब्राजील में अब हालात सुधरने लगे हैं। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक ब्राजील में बीते 24 घंटे में मात्र 8,639 नए मामले सामने आए हैं जबकि 182 लोगों की महामारी से मौत हुई है। ब्राजील में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 70 फीसद ब्राजीली नागरिकों को कोविड रोधी वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। ब्राजील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21,575,820 हो गया है जबकि 601,011 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में ब्राजील दुनिया में दूसरे स्थान पर है।